The Ministry of Culture
The Ministry of Culture
Share This Article

रायपुर 4 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / The Ministry of Culture, Government of India will provide scholarships to 400 young artists; offline applications will be / युवा कलाकार छात्रवृत्ति योजना , accepted by December 15.भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवा कलाकारों को छात्रवृत्तियां प्रदान करने की योजना (एस.वाई.ए.) हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2025 है.आवेदन पत्र सिर्फ ऑफलाइन माध्यम द्वारा स्वीकार किये जायेंगे.

ये छात्रवृत्तियाँ भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, रंगमंच, दृश्य कला, लोक, पारम्परिक एवं स्वदेशी कलाओं तथा सुगम शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में ‘विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवा कलाकारों को प्रदाय की जाएगी.

युवा कलाकार छात्रवृत्ति योजना , इस वर्ष दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की संख्या 400 है. योजना का विवरण आवेदकों हेतु निर्देश, योग्यता एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र का स्वरूप भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र की वेबसाइटों
www.indiaculture.gov.in
और www.ccrtindia.gov.in
पर उपलब्ध है.