ETrendingIndia रायपुर  / नक्सलवाद के बाद बस्तर में पर्यटन के नए द्वारछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और साहित्य अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्षों का अभिनंदन करते हुए कहा कि नक्सलवाद के बाद बस्तर में पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि अबूझमाड़ जैसे क्षेत्रों में भी अब विकास की रोशनी पहुंचेगी और पर्यटन के माध्यम से नए अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है। इसके चलते अब इन क्षेत्रों में पर्यटन की असीम संभावनाएं जागृत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे और इससे रोजगार व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जैव विविधता और ऐतिहासिक धरोहरें अब तक ‘अनएक्सप्लोर्ड’ रही हैं। लेकिन अब यह राज्य देश का एक प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है।

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा और श्री शशांक शर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई। राज्य सरकार की ओर से पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने से यह क्षेत्र और अधिक विकसित होगा। निश्चित ही, नक्सलवाद के बाद बस्तर में पर्यटन के नए द्वार खुलने से छत्तीसगढ़ एक नई पहचान बनाएगा।