रक्तदान महाअभियान रायपुर
रक्तदान महाअभियान रायपुर

    रायपुर 18 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Blood donation mega campaign: Target to collect one lakh units of blood across the country…Brahmakumari Shanti Sarovar of Raipur will also be a partner…A huge blood donation camp will be organized on 23 and 24 August /रक्तदान महाअभियान रायपुर , प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान द्वारा भारत और नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा।

    अभियान के अंतर्गत देशभर के छह हजार से अधिक सेवा केंद्रों से एक लाख यूनिट रक्तदान एकत्रित करने का लक्ष्य है।

    इन्हीं शिविरों की श्रृंखला में रायपुर में विधानसभा रोड पर स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर पर भी 23 और 24 अगस्त (रविवार) को प्रातः 9 बजे से दोपहर 5 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

    रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बतलाया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा रेडक्रॉस रायपुर के सहयोग से किया जा रहा है।

    यह शिविर न केवल रक्त की कमी को पूरा करेगा, बल्कि समाज में मानवता और बंधुत्व की भावना को भी सशक्त करेगा।

    उन्होंने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन से चार लोगों की जान बचा सकता है। रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है।

    रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया सक्रिय होती है, आयरन लेवल संतुलित रहता है और हृदय रोग का खतरा भी कम होता है।

    रक्तदान केवल सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

    रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता तथा रक्तदान से 24–48 घंटों के भीतर शरीर में नया रक्त बनने लगता है।