मंडी में क्लाउडबर्स्ट
मंडी में क्लाउडबर्स्ट

रायपुर / ETrendingIndia / मंडी में क्लाउडबर्स्ट से मचा हाहाकार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रातभर हुई मूसलाधार बारिश के बाद क्लाउडबर्स्ट ने भीषण तबाही मचाई। धर्मपुर कस्बे का बस स्टैंड और बाजार पानी में डूब गए। कई हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की बसें, कारें और अन्य वाहन तेज बहाव में बह गए।

🏠 घर-दुकान मलबे में दबे

भारी बारिश के कारण सौण नदी और इसकी सहायक धाराएं उफान पर आ गईं। नदी किनारे बसे कई घर पानी में डूब गए और दर्जनों दुकानें मलबे में दब गईं। रात के समय लोग डर के कारण घरों से बाहर निकलकर ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर हो गए। करीब 150 बच्चों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

🚨 राहत और बचाव कार्य जारी

प्रशासन के अनुसार एक व्यक्ति लापता है। हालांकि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस, SDRF और राहत दल लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं। लेकिन तेज बहाव और मलबे के कारण शुरुआती प्रयासों में बाधा आई। फिलहाल पानी का स्तर कम हो गया है और हालात पर काबू पाया जा रहा है।

⚠️ पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई चिंता

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस आपदा को “भारी क्षति” करार दिया। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। वहीं शिमला और आसपास के इलाकों में भी भूस्खलन और यातायात बाधित होने की खबरें मिली हैं।