रायपुर, 23 सितम्बर 2025/ ETrendingIndia / Healthy Women, Strong Family Campaign: Expert services reach remote forest areas, mobile medical units, camps benefit thousands of tribals / स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय मिशन (PM JANMAN) क्षेत्रों में विशेष जनजातीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।

इन शिविरों के माध्यम से पिछड़ी जनजातीय समूहों (PVTGs) के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं.

स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMU) का व्यापक स्तर पर उपयोग किया गया. राज्य के 24 ज़िलों में 85 स्वास्थ्य शिविरों का संचालन किया गया।

प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में 51 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की सक्रिय भागीदारी से 7,825 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

दूरस्थ अंचलों में बसे जनजातीय समुदायों को ध्यान में रखते हुए इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समग्र स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाएँ प्रदान की गईं।

सामान्य ओपीडी उपचार के अंतर्गत 2,118 लोगों का इलाज किया गया, 1,020 लोगों की हाईपरटेंशन (बीपी) जांच और 1108 लोगों की मधुमेह स्क्रीनिंग की गई।

878 महिलाओं की एनीमिया की जांच की गई. मातृत्व सेवाओं के तहत 260 महिलाओं की एएनसी/पीएनसी जांच की गई।

210 मलेरिया, 340 सिकल सेल, और 112 टीबी जांचें की गईं। कैंसर स्क्रीनिंग (मुख, स्तन व ग्रीवा) के माध्यम से 150 महिलाओं की जांच की गई।

185 बच्चों को टीकाकरण सेवाएं दी गईं, जबकि परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ 145 महिलाओं ने उठाया।

मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के तहत 80 लोगों को परामर्श दिया गया और आयुष एवं वेलनेस सेवाओं से 60 लोगों को लाभ मिला।

मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष रूप से जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिसमें किशोरियों और महिलाओं को स्वच्छता प्रबंधन, सैनिटरी नैपकिन के उपयोग, संक्रमण से बचाव जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।

हितग्राहियों को पोषण आहार, जीवनशैली में सुधार, नियमित जांच की महत्ता आदि विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया गया।