वियतनाम बुआलोई तूफान
वियतनाम बुआलोई तूफान

रायपुर / ETrendingIndia / वियतनाम बुआलोई तूफान , बुआलोई तूफान ने मचाई तबाही

वियतनाम में आए बुआलोई तूफान ने भीषण तबाही मचा दी। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इस तूफान में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 17 लोग लापता हैं और 33 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

समुद्र में मछुआरे लापता

आपदा प्रबंधन एजेंसी ने जानकारी दी कि विशाल लहरों की चपेट में आने से क्वांग त्रि प्रांत के तट पर दो मछली पकड़ने वाली नौकाएं डूब गईं। इनमें 17 मछुआरे लापता हो गए। वहीं एक अन्य नाव का संपर्क भी तूफान के दौरान टूट गया।

प्रशासन ने किए बड़े कदम

सरकार ने हालात बिगड़ते देख तुरंत कार्रवाई की। लगभग 28,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। तूफान के चलते चार हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा। इसके कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द या स्थगित कर दी गईं।

ऊंची लहरों से तटीय क्षेत्र प्रभावित

वियतनाम के मौसम विभाग ने बताया कि बुआलोई तूफान ने उत्तरी-मध्य तटीय इलाके में लैंडफॉल किया। इस दौरान समुद्र में आठ मीटर ऊंची लहरें उठीं। इससे तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही देखी गई।