रायपुर 4 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / ISRO Recruitment for 4 Junior Translation Officer Posts, Applications invited till 13 October / इसरो कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी भर्ती , भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) के अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद ने विज्ञापन सं. : सैकः 03:2025 जारी किया है.

इसरो के विभिन्न केंद्रों/ इकाइयों एवं भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (अंतरिक्ष विभाग के तहत स्वायत्त निकाय) में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के 3 पद (वलियामाला तिरुवनंतपुरम, महेंद्रगिरी और इसरो मुख्यालय बेंगलुरु के लिए 1-1 पद ) और कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी
(तिरुवनंतपुरम के लिए) के एक पद पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन 13 अक्तूबर 2025 तक आमंत्रित है.

इस संबंध में विस्तार से जानकारी सैक वेबसाइट www.sac.gov.in/ careers में देखा जा सकता है.