रायपुर / ETrendingIndia / Agniveer Army Recruitment: Free training for physical efficiency test / अग्निवीर फिजिकल प्रशिक्षण , भारतीय अग्निवीर थलसेना भर्ती 2025 हेतु ऑनलाईन लिखित परीक्षा सीईई की परीक्षा परिणाम जारी हो गया हैं। बालोद जिले के जिन आवेदकों द्वारा ऑनलाईन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया गया हैं, उन्हें जिला प्रशासन बालोद द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अग्निवीर फिजिकल प्रशिक्षण , सेना भर्ती कार्यालय द्वारा शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण परीक्षा माह दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित होना संभावित हैं।
जिले के ऐसे आवेदक जिन्होनें अग्निवीर थलसेना 2025 ऑनलाईन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है, वे अपने अग्निवीर थलसेना के ऑनलाईन पंजीयन फार्म के साथ संपर्क नं. (9669975493 पर वाट्सअप कर सकते हैं।) या 07749-299509 या रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद में 25 अगस्त 2025 तक उपस्थिति होकर सपंर्क कर सकते हैं।