रायपुर 17 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / In Kabirdham district, over 70 members of the Baiga tribal community returned to Sanatan Dharma; the event was initiated and attended by Kawardha MLA Bhavna Bohra / बैगा आदिवासी घर वापसी , छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज एक आयोजन में बैगा आदिवासी समुदाय के 70 से अधिक लोगों ने सनातन धर्म में घर वापसी की है।
यह कार्यक्रम कवर्धा विधायक भावना बोहरा की पहल और मौजूदगी में संपन्न हुआ।

न्यूज चैनल और स्थानीय मीडिया के अनुसार ये सभी लोग लंबे समय से अलग-अलग पंथों में चले गए थे, लेकिन पुनः अपनी मूल आस्था सनातन धर्म में लौट आए।
विधायक पंङरिया भावना बोहरा
ने कुई कुक़दूर में आयोजित संस्कृति गौरव सम्मान सम्मेलन में
उनके पांव पखार कर घर वापसी कराई.
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि समाज की जड़ों से जुड़े रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने लौटने वाले परिवारों का स्वागत किया और उन्हें सनातन संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया।
इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठान कर सभी परिवारों का विधिवत धर्म में पुनः प्रवेश कराया गया। स्थानीय संत-महात्माओं और पुरोहितों की उपस्थिति में पूजन-अर्चन किया गया।