रायपुर, 11 सितम्बर 2025/ ETrendingIndia / Outsiders are living in hostels and ashrams illegally: Instructions to evict them within a week / छात्रावास आश्रम निष्कासन आदेश , आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर ने प्रदेश के सभी विभागीय सहायक आयुक्तों को पत्र लिखकर इन आश्रम-छात्रावासों में अनाधिकृत रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों पर तत्काल निष्कासन करने के निर्देश दिए हैं।

छात्रावास आश्रम निष्कासन आदेश , उन्होंने आश्रम-छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करने को भी कहा गया है। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रारंभ होने के पूर्व आश्रम-छात्रावासों की व्यवस्थ सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बाहरी एवं अध्ययन कर चुके पूर्व विद्यार्थियों का छात्रावासों से निष्कासन करने हेतु छात्रावासों का भ्रमण कर विशेष अभियान चलाने तथा अनाधिकृत रूप से रह रहे व्यक्तियों को छात्रावास से निष्कासित करने एवं आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की सहायता लेने के लिए कड़े निर्देश भी दिए हैं।

सहायक आयुक्तों को लिखे पत्र में इसका पालन प्रतिवेदन 7 दिवस के भीतर देने को कहा गया है. यह भी कहा गया है कि भविष्य में अनाधिकृत रूप से रह रहे व्यक्तियों का छात्रावास में पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।