रायपुर 17 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / ‘One fruitful tree for mother’ campaign: An innovative initiative of the Retired Teachers Association of the Agricultural University / एक फलदार पेड़ मां के नाम अभियान , इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के सेवानिवृत शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एन के चौबे के मार्गदर्शन में आज संघ के सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों में ‘एक पेड़ मां के नाम ‘अभियान के तहत फलदार पौधे लगाने का निर्णय लिया l
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर 2025 को संघ के सदस्य डॉ एच के अवस्थी के सेल टैक्स कॉलोनी में स्थित घर में घर के छत में आम का फलदार पौधा लगाया गया l
इस अवसर पर संघ के अन्य सदस्य तथा आसपास के रहने वाले निवासी भी उपस्थित रहे और सभी ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में फलदार पौधे के वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे और अपने अन्य दायित्व के साथ आसपास के सभी लोगों को इस अभियान से जुड़ने की निवेदन करेंगे l
आवश्यकता अनुसार फलदार पौधे गमले सहित लोगों को उनके घर के छत में लगाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा l