रायपुर 16 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / v , Pakistan’s panic increased due to Indian team’s ‘no handshakes’, fear of Operation Sindoor started haunting again / भारत पाकिस्तान नो हैंडशेक विवाद , एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस हार को पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है और उसके जख्म एक बार फिर से ऑपरेशन सिंदूर की याद दिला रहे हैं। मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। टीम इंडिया के इस रुख को लेकर पाकिस्तान में खीझ साफ दिखाई दे रही है।
भारत पाकिस्तान नो हैंडशेक विवाद , पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि मई के संघर्ष में भारत को हार और अंतरराष्ट्रीय अपमान का सामना करना पड़ा था, जिसे ऐसे सस्ते नाटकों से नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने उस संघर्ष में छह भारतीय विमानों को मार गिराया था।
भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम लौटने से पहले पाक खिलाडिय़ों से हाथ न मिलाने के फैसले को पाकिस्तान अपनी बेइज्जती मान रहा है।
इस बीच भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं। उनका इशारा पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका की ओर था।
सूर्यकुमार के इस बयान से पाकिस्तान के नेताओं और आतंकी सरगनाओं की बौखलाहट और बढ़ गई।