रायपुर / ETrendingIndia / कोरोना में बंद लोकल ट्रेनें , दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना काल में बंद की गई 13a लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें 15 जुलाई से चरणबद्ध रूप से पुनः परिचालन में लाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति दे दी है और मंडल को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कोरोना में बंद लोकल ट्रेनें , चार वर्षों से बंद मेमू और डेमू ट्रेनों को पुनः पटरी पर लौटाने की तैयारी रायपुर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर शुरू हो चुकी है। ये ट्रेनें पुराने टाइम टेबल के अनुसार ही संचालित की जाएंगी।
इस पहल से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और बालाघाट जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कोरोना महामारी के दौरान रेलवे बोर्ड ने देशभर की यात्री ट्रेनों को स्थगित कर दिया था। अब महामारी का प्रभाव कम होने के बाद स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं, जिससे रेलवे ने एक-एक कर लोकल ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू कर दिया है।
फिर से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें:
गोंदिया–कटंगी,
कटंगी–गोंदिया, रायपुर–डोंगरगढ़, डोंगरगढ़–गोंदिया, गोंदिया–रायपुर, रायपुर–गेरसरोड, गेरसरोड–रायपुर, रायपुर–डोंगरगढ़, डोंगरगढ़–रायपुर
सहित कुल 13 ट्रेनें 15 और 16 जुलाई से पटरी पर लौटेंगी।