रायपुर/ ETrendingIndia / Chief Minister Dr. Mohan Yadav celebrated Rakshabandhan festival in Sagar Manufacturers Integrated Textile Industry, employees’ sisters tied Rakhi /मुख्यमंत्री मोहन यादव रक्षाबंधन , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आज रायसेन जिले में औद्योगिक क्षेत्र तामोट में अत्याधुनिक सागर मैन्युफैक्चरर्स टैक्सटाइल इकाई की महिला कर्मचारियों ने राखी बांधकर पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्मिक बहनों के बीच जाकर पुष्प वर्षा की और बहनों को उपहार भेंटकर आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस टैक्सटाइल यूनिट का भ्रमण कर प्रोडक्शन कार्य का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर 1500 रुपए का विशेष तोहफा दिया गया है।
कार्यक्रम में सागर ग्रुप की महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को 14 फीट की राखी बाँध रक्षाबंधन का पर्व मनाया ।

मुख्यमंत्री ने टामोट क्षेत्र में इतने बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान की स्थापना को ‘ विकसित देश विकसित प्रदेश ‘की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर ग्रुप ने आसपास के गांवों के लोगों को रोजगार से जोड़ा है। इकाई में काम करने वाले लोगों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था करने पर उन्होंने सागर ग्रुप को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग हमारे लिए मंदिर और देवालय के समान हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश का परिदृश्य बदला है और भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ते हुए 15 वें से चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है।
मध्यप्रदेश का जैविक कपास, चीन, जापान और वियतनाम से लेकर स्पेन तक एक्सपोर्ट हो रहा है।
दस अगस्त को रायसेन में ही रेल कोच बनाने के लिए कारखाने का भूमिपूजन होने जा रहा है।
धार में प्रधानमंत्री श्री मोदी 25 अगस्त को टेक्सटाइल उद्योग के लिए पीएम मित्र पार्क का भूमि-पूजन करेंगे। इससे एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
प्रधानमंत्री भोपाल को जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सौगात भी देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत सरकार की लड़ाई किसानों की मेहनत के लिए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “सागर ग्रुप की इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री में 8000 युवाओ को रोज़गार मिला है जिसमें 6000 से ज्यादा लाडली बहने काम कर रही है।
सागर ग्रुप के संस्थापक व चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सागर ग्रुप नारी शक्ति को देश के विकास का आधार मानता है और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अवसर देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।