रायपुर 28 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Navodaya Vidyalaya Admission: Last date to apply is now till October 7 / नवोदय विद्यालय प्रवेश 2025 , जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने प्रवेश शेड्यूल में बदलाव करते हुए कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही दाखिला मिलता है। वर्तमान में कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। आवेदन नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseitms.nic.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

आवेदन सुविधा को आसान बनाने के लिए दोनों कक्षाओं हेतु क्यूआर कोड भी जारी किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी को होगा।