NIA भर्ती 2025
NIA भर्ती 2025
Spread the love

रायपुर, 11 सितंबर 2025/ ETrendingIndia / Recruitment to various posts on deputation (ISTC) basis in National Investigation Agency / NIA भर्ती 2025 , राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिनियुक्ति (ISTC) आधार पर वैज्ञानिक पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इस एजेंसी ने कुल 31 पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित की हैं।

जिन पदों पर भर्ती की जाएगी, उनमें शामिल हैं –

तकनीकी फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक – 02 पद

फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ – 02 पद

विस्फोटक विशेषज्ञ – 03 पद

मोबाइल फॉरेंसिक परीक्षक – 17 पद

अपराध स्थल सहायक – 06 पद

फोटोग्राफर – 01 पद

एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन निर्धारित प्रारूप में रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 45 दिनों के भीतर भेजना अनिवार्य है।

आवेदन को पुलिस अधीक्षक (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय, नई दिल्ली में डाक से के माध्यम से भेजा जा सकता है। ई-मेल [email protected] आवेदन की अग्रिम प्रति भेजना होगा.

पात्रता, मानदंड और भर्ती नियम www.nia.gov.in/Recruitment-rules. htm पर उपलब्ध हैं.