रायपुर 25 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Apprentice recruitment at National Remote Sensing Centre (NRSC), Hyderabad, applications invited for 96 posts, last date 11 September / NRSC अपरेंटिस भर्ती 2025 , राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग केन्द्र (NRSC), हैदराबाद में अपरेंटिस भर्ती की जा रही है. इसके लिए 96 पदों पर आवेदन आमंत्रित हैं. 11 सितंबर आवेदन देने की अंतिम तिथि है.
प्रशिक्षण वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक एवं टेक्निकल शिक्षुओं (अपरेंटिस) के लिए एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इनमें Graduate Apprentice (स्नातक प्रशिक्षु) 11 पद शामिल हैं — इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग (02), कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (02), इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (03), सिविल इंजीनियरिंग (01), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (01) तथा लाइब्रेरी साइंस (02)। इन पर ₹9,000 मासिक स्टाइपेंड मिलेगा।
Technician Apprentice (तकनीकी प्रशिक्षु) 55 पद रखे गए हैं — डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (30) और डिप्लोमा इन कमर्शियल प्रैक्टिस (25)। इनका मासिक स्टाइपेंड ₹8,000 तय किया गया है।
इसके अलावा Graduate Apprentice (General Stream) 30 पद हैं — बी.ए. (10), बी.एससी (10) और बी.कॉम (10)। इन पर भी ₹9,000 मासिक स्टाइपेंड मिलेगा।
आवेदन के लिए उम्मीदवार को NATS पोर्टल (www.mhrdnats.gov.in) में नामांकन करना होगा .संस्थान के आधिकारिक पोर्टल nrsc.gov.in के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं.