रायपुर 4 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Mrs. Pushpa Sahu honored for innovative initiative of environmental protection and organic farming on the rooftop / पुष्पा साहू पर्यावरण संरक्षण , छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में आयोजित एक विशेष समारोह में रायपुर लोकसभा के सांसद एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण और जैविक खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमती पुष्पा साहू को सम्मानित किया।
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।
छत्तीसगढ़ में सेब का पहला फल ‘हरियाली दीदी’ के घर की छत पर फला था
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सेब का पहला फल श्रीमती साहू, जिन्हें ‘हरियाली दीदी’ के नाम से जाना जाता है, के घर की छत पर फला था।
वर्तमान में उनके छत पर 16–17 प्रकार के फलदार पौधें हैं, जिनमें आम, अमरूद, सीताफल, सेब, चीकू, मोसंबी, किन्नू, चाइनीज़ ऑरेंज, ड्रैगन फ्रूट, स्टार फ्रूट, केला, पपीता और आंवला आदि शामिल हैं।
श्रीमती साहू वर्ष 2013 से छत पर जैविक पद्धति से फल, सब्जी, औषधीय पौधे, मसाले और फूलों की सफल खेती कर रही हैं।
उनकी नवाचारी पहल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूसा (नई दिल्ली) ने वर्ष 2017 में इनोवेटिव फार्मर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया था।
इसके अतिरिक्त उन्हें अब तक 20 से अधिक पुरस्कार विभिन्न संस्थाओं से मिल चुके हैं। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भी अपने अनुभव साझा कर चुकी हैं।
श्रीमती साहू के इस अनूठे प्रयास का अवलोकन कई बार केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, कृषि वैज्ञानिक, विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियां कर चुकी हैं।