रायपुर/ ETrendingIndia / Union Agriculture Minister Shri Shivraj Singh Chouhan went to the fields in Gujarat and did ‘weeding’ of peanuts/ शिवराज सिंह खेत में , केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के जूनागढ़ के मानेकवाड़ा गांव में किसानों से बातचीत करते हुए मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीजों की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही खाद और उत्पादन तकनीकों पर गहराई से चर्चा की। उन्होंने खेत में उतरकर मूंगफली की ‘निराई-गुड़ाई’ भी की।
केंद्रीय मंत्री ने विशेष रूप से गुजरात की प्रमुख और उन्नत मूंगफली वैरायटी ‘गिरनार-4’ की विशेषताओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने खेत में उपलब्ध ड्रोन और आधुनिक कृषि यंत्रों का भी निरीक्षण किया और उनके प्रभाव और उपयोगिता को लेकर किसानों से प्रतिक्रिया जानी।