रायपुर 19 सितंबर 2025/ ETrendingIndia / सिंगरौली सोने की खान , ऊर्जांचल के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश का सिंगरौली कोयला भंडार और तापीय विद्युत् संयंत्र के लिए मशहूर है। लेकिन ऊर्जा हब वाली जगह अब सोने की खान को लेकर सुर्ख़ियों में आ गया है। चितरंगी क्षेत्र में स्थित चकरिया गोल्ड ब्लॉक में हजारों टन गोल्ड मिला है। जिसका ठेका 5 साल के लिए अडानी ग्रुप की कंपनी गरिमा नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है।
कंपनी 23 हेक्टेयर जमीन से 18 हजार 356 टन (1 करोड़ 83 लाख 56 हजार) सोना निकालेगी।
जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से इस क्षेत्र में ड्रिलिंग कार्य चल रहा था, जिसके आधार पर सोने के भंडार की पुष्टि हुई।
कंपनी को 23 हेक्टेयर जमीन पर 5 वर्षों के लिए खनन का अधिकार दिया गया है। इससे राज्य को लंदन गोल्ड मार्केट की दरों के अनुसार करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होगा, साथ ही स्थानीय लोगों को हजारों रोजगार के अवसर मिलेंगे।
सिंगरौली क्षेत्र में पहले से ही 11 कोयला खदानें संचालित हैं, जो इस प्रोजेक्ट को और मजबूत बनाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि चकरिया गोल्ड ब्लॉक की पहली ई-नीलामी से मध्य प्रदेश खनन क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे रिफाइनिंग, लॉजिस्टिक्स और संबंधित उद्योगों में निवेश बढ़ेगा, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।