रायपुर / ETrendingIndia / सेमीकंडक्टर साझेदारी भारत 2025 , डोलेरा में सेमीकंडक्टर फैब को मिलेगी गति
सेमीकंडक्टर साझेदारी भारत 2025 , Tata Electronics Private Limited और Merck ने मंगलवार को एक रणनीतिक सहयोग (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी भारत में सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को मजबूत करने पर केंद्रित है। विशेष रूप से, गुजरात के डोलेरा में बन रहे Tata Electronics के पहले सेमीकंडक्टर फैब को गति देने का लक्ष्य है।
Merck का योगदान
Merck इस सहयोग के तहत Tata Electronics को अपनी हाई-प्योरिटी इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल्स, गैस और केमिकल डिलीवरी सिस्टम, टर्नकी फैब इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज और AI-पावर्ड Material Intelligence™ सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, Athinia® डेटा एनालिटिक्स प्लेटफ़ॉर्म तक भी पहुंच प्रदान की जाएगी।
लोकल सप्लाई चेन और टैलेंट डेवलपमेंट
साझेदारी का उद्देश्य न केवल फैब इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना है बल्कि स्थानीय सप्लाई चेन, वेयरहाउसिंग और टैलेंट कल्टीवेशन को भी बढ़ावा देना है। साथ ही, उद्योग मानकों को स्थापित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
CEO का बयान
Tata Electronics के CEO और MD डॉ. रंधीर ठाकुर ने कहा,
“Merck के साथ यह साझेदारी न केवल उन्नत मटेरियल्स में विश्व स्तरीय विशेषज्ञता लाती है, बल्कि सुरक्षा और मैन्युफैक्चरिंग उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों के प्रति साझा प्रतिबद्धता भी दर्शाती है।”
वहीं Merck के Executive Board Member और CEO Electronics डॉ. काई बेकमैन ने कहा,
“Tata Electronics के साथ सहयोग हमारे रणनीति का हिस्सा है, जिससे भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया जा सके।”
भारत सेमीकंडक्टर मिशन को बल
यह साझेदारी भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अनुरूप है और भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में मजबूत भूमिका दिलाने में मदद करेगी। Tata Electronics लगभग 91,000 करोड़ रुपये (11 बिलियन USD) का निवेश कर रही है ताकि भारत का पहला सेमीकंडक्टर फैब बनाया जा सके, जो ऑटोमोबाइल, मोबाइल, एआई और अन्य प्रमुख क्षेत्रों के लिए चिप्स तैयार करेगा।