रायपुर 14 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / Bright headlights cause accident: One youth killed, one injured/ तेज हेडलाइट सड़क हादसा , कोरबा जिले के मानिकपुर खदान से काम कर रात में बाइक से घर लौट रहे दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे उरगा–बलौदा मार्ग पर भलपहरी–तरदा के बीच हुआ।
पुलिस के अनुसार, बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम हेडसपुर के आश्रित ग्राम बुढ़ना निवासी रविशंकर केवट और रविशंकर यादव खदान से काम कर लौट रहे थे। बाइक रविशंकर केवट चला रहा था और रविशंकर यादव पीछे बैठा था। रास्ते में सामने से आ रही कार की तेज सफेद हेडलाइट की रोशनी आंखों में पड़ने से चालक कुछ पल के लिए ठीक से देख नहीं सका। इसी दौरान बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर (सीजी- 10-एएम-3708) से टकरा गई।
यह लगातार देखा जा रहा है कि वर्तमान समय में कई वाहन चालक अपर – डिपर का उपयोग नहीं करते, जिससे सामने से आने वाले वाहन चालकों की आंखों पर सीधी तेज सफेद लाइट पड़ती है। इससे कुछ क्षणों के लिए आंखों में चमक और अंधेरा छा जाता है, जो गंभीर हादसों का कारण बन रहा है।
राहगीरों की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविशंकर यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
