ट्रंप मस्क नई पार्टी विवाद
WASHINGTON, DC June 12: US President Donald Trump delivers remarks before signing executive orders in the East Room of the White House on Thursday June 12, 2025. The executive orders block California's rule banning the sale of new gas-powered cars by 2035. (Photo by Demetrius Freeman/The Washington Post via Getty Images)

रायपुर / ETrendingIndia / ट्रंप मस्क नई पार्टी विवाद , एलन मस्क की नई पार्टी पर ट्रंप का करारा वार

ट्रंप मस्क नई पार्टी विवाद , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क द्वारा बनाई गई ‘अमेरिका पार्टी को बेतुका और भ्रम फैलाने वाला बताया है।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की राजनीति सदियों से दो दलों पर आधारित रही है — रिपब्लिकन और डेमोक्रेट। उनके अनुसार, तीसरी पार्टी शुरू करना “केवल राजनीतिक अस्थिरता बढ़ाने” जैसा है।


ट्रंप बोले – मस्क ‘पटरी से उतर चुके हैं’

ट्रंप ने रविवार को न्यू जर्सी में एयर फोर्स वन में चढ़ने से पहले मीडिया से कहा,
“तीसरी पार्टी बनाना बेतुका है। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला।”
इसके बाद उन्होंने Truth Social पर भी टिप्पणी करते हुए लिखा —
“मस्क पूरी तरह से पटरी से उतर गए हैं। पिछले पांच हफ्तों में वे एक ट्रेन एक्सीडेंट जैसे हो गए हैं।”


‘बिग, ब्यूटीफुल बिल’ बना विवाद की वजह

मस्क ने ट्रंप के 5 ट्रिलियन डॉलर के टैक्स और खर्च बिल का विरोध करते हुए ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया है। उनका कहना है कि यह बिल अमेरिका की अर्थव्यवस्था को डुबो देगा।
मस्क ने रविवार को X पर लिखा,
“@DOGE को लीड करने का क्या फायदा अगर खर्च और कर्ज ऐसे ही बढ़ता रहेगा?”

वे आने वाले मिडटर्म चुनावों में रिपब्लिकन सांसदों को हटाने का अभियान चलाने की भी बात कर चुके हैं।


मस्क की वजह से NASA प्रमुख की नियुक्ति रद्द

ट्रंप ने अपनी ही NASA प्रमुख नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने जैरेड इसाकमैन की नियुक्ति को “हितों का टकराव” बताया क्योंकि वे मस्क के करीबी और स्पेस बिजनेस से जुड़े हैं।
ट्रंप ने कहा:
“NASA, एलन मस्क की कंपनियों से जुड़ा है। ऐसे में उनके मित्र को NASA प्रमुख बनाना उचित नहीं होता।”

उन्होंने यह भी कहा कि इसाकमैन के पूर्व में डेमोक्रेट नेताओं को समर्थन देना भी उनकी पसंद में बाधा बना।


मस्क पर बढ़ता कॉर्पोरेट दबाव

मस्क की पार्टी की घोषणा के बाद Azoria Partners ने अपने Tesla ETF फंड की लॉन्चिंग टाल दी।
कंपनी ने कहा कि मस्क की राजनीतिक गतिविधियां उनके CEO पद से जुड़े दायित्वों से टकरा सकती हैं।

Azoria के CEO जेम्स फिशबैक ने X पर लिखा:
“बोर्ड को तुरंत बैठक कर मस्क की राजनीतिक प्राथमिकताओं पर स्पष्टीकरण लेना चाहिए।”


निष्कर्षतः

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच का यह टकराव केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यवसायिक और संस्थागत हितों से भी जुड़ा हुआ है।
जहाँ ट्रंप इसे राजनीतिक ड्रामा बता रहे हैं, वहीं मस्क इसे देशहित का फैसला कह रहे हैं।
अगले कुछ महीनों में अमेरिका की राजनीति में इसके गंभीर असर देखने को मिल सकते हैं।