उज्जैन सिंहस्थ तैयारी
उज्जैन सिंहस्थ तैयारी

रायपुर / ETrendingIndia / Ujjain is being prepared for the upcoming Simhastha:
The Chief Minister inaugurated development works worth Rs. 100 crore and performed Bhoomi Pujan / उज्जैन सिंहस्थ तैयारी , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने
कहा है कि आगामी सिंहस्थ महापर्व के लिए उज्जैन को तैयार किया जा रहा है।

उज्जैन सिंहस्थ तैयारी , उज्जैन को निरंतर विकास कार्यों की अनगिनत सौगातें मिल रही हैं।

मुख्यमंत्री कालिदास अकादमी परिसर में 109 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सीमा के जवान और खेत के किसान दोनों का विशेष ध्यान रखते हैं।

उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं को अपनी ओर से रक्षाबंधन पर साड़ी और मिठाई उपहार स्वरुप दी। साथ ही परंपरा अनुसार लाड़ली बहनों को सावन का झूला भी झुलाया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में 9 करोड़ 99 लाख रुपए लागत के नवनिर्मित आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के कार्यालय और कर्मचारी आवास इकाई का लोकार्पण किया।

इस इकाई का कुल निर्मित क्षेत्रफल 3126.02 वर्ग मीटर (33636.00 वर्ग फीट) है। भवन की निर्माण एजेंसी म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास है।

नवनिर्मित भवन में प्रशासनिक भवन, 1 पुलिस अधीक्षक आवासगृह, 2 उप पुलिस अधीक्षक आवासगृह, 8 एन.जी.ओ. आवासगृह, 12 काँस्टेबल आवासगृहों का निर्माण किया गया है।