वनोपज MSP खरीदी प्रस्ताव
वनोपज MSP खरीदी प्रस्ताव

रायपुर, 17 सितम्बर 2025/ ETrendingIndia / Proposal to purchase 16 major forest products at MSP, IDC meeting chaired by Forest Minister Shri Kedar Kashyap / वनोपज MSP खरीदी प्रस्ताव , वन मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में वनोपज राजकीय व्यापार अन्तर्विभागीय समिति( IDC ) की 309 वीं बैठक नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन के हॉल में सम्पन्न हुई।

वनोपज MSP खरीदी प्रस्ताव , वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि बैठक में लिए गए जनकल्याणकारी निर्णयों से राज्य में लघु वनोपजों के व्यापार को ज्यादा लाभ होगा और वनवासियों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। उनके जीवन स्तर में बेहतर आर्थिक बदलाव भी आयेगा। उन्होंने कहा कि इससे वनोपज निर्यात को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) योजना के अंतर्गत 16 प्रमुख वनोपजों – तेंदूपत्ता, ईमली (बीज रहित), महुआ फूल, गोंद, हर्रा, बहेरा, चिरौंजी, कोदो, कुल्थी, रागी, गिलोय, कुसुम बीज, बहेड़ा बीज, जामुन पल आदि के विक्रय मूल्य पर खरीदी के प्रस्ताव को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इसी तरह बैठक में वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य योजनांतर्गत वनोपजों की विक्रय दरों के निर्धारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं प्रस्तावों पर भी समिति द्वारा विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन श्रीमती ऋचा शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री वी. श्रीनिवास राव, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री अनिल साहू, सचिव वन श्री अमरनाथ प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।