ETrending India रायपुर 7 सितंबर 2025 /India won the Asian Cup Hockey for the fourth time /भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए चौथी बार एशियन कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।
राजगीर, बिहार में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4–1 से हराकर एशियन कप का खिताब जीता।
यह प्रतियोगिता जिताने के फलस्वरूप, भारत को 2026 हॉकी विश्व कप (नीदरलैंड और बेल्जियम में) के लिए सीधे प्रवेश का भी टिकट मिल गया है।
खेल की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रणनीति अपनाई और लगातार गोल करने के अवसर बनाए।
फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया, वहीं डिफेंस ने विरोधी टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।
एशियन कप हॉकी 2025